श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। गांव उदरासर की रोही गत 25 मई को अचानक ढाणी में लगी आग से भगाराम मेघवाल की बकरियां, भेड़ें सहित घरेलू सामान, अनाज, बेटी के ईलाज को रखे 60 हजार नगदी व अपनी गृहस्थी का सभी सामान स्वाहा हो गया और 20 वर्षों से उसकी बसी बसाई गृहस्थी उजड़ गई। इस खबर काे मार्मिक रूप से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित किया गया एवं टाइम्स में खबर प्रकाशन के बाद भगाराम की मदद को कई हाथ आगे बढ़ें है और गांव के स्तर पर ही सामूहिक रूप से उसे 1 लाख 30 हजार नगद का सहयाेग एवं हर और से अन्य घरेलू सामान, राशन का सहयोग भी उसे प्राप्त हाे रहा है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में खबर प्रकाशन के बाद इस पीडित की सहायत काे प्रेरित हुई श्रीडूंगरगढ़ की माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्य महिलाओं ने अपनी बचत राशि से भगाराम को आर्थिक संबल दिया है। मंडल की सदस्य महिलाओं ने 15 हजार रुपए नगद के साथ एक पंखा, 2 कट्टे गेंहू, 1 कट्टा बाजरी, 10 किलाे गेंहू का आटा, 10 किलो चावल, चीनी 15 किलो, चायपत्ती 1 किलो, तेल 2 किलो, हल्दी 1 किलो, मिर्ची 2 किलो, धाना 2 किलो, मूंग दाल 2 किलो, चना दाल 2 किलो, सहित पहनने के कपड़े व रसोई में काम आने वाले बर्तन दिए है। उदरासर बीएलओ दुलदास स्वामी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबर की लिंक एवं हादसे की पूरी जानकारी और ऐच्छिक मदद की अपील के साथ पीड़ित किसान के बैंक खाते की जानकारी गांव में ही बने हुए युवाओं के दो वाटसएप ग्रुप, आपण गांव की खबर और उदरासर न्यूज में भेजी गई ताे पूरे गांव के युवा सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हुए गांव के स्तर पर अभी तक 1.30 लाख रुपए की मदद पीडित किसान के बैंक खाते में डाल दी है एवं मदद का सिलसिला जारी है। गांव के सरपंच किसनाराम गोदारा ने माहेश्वरी महिला मंडल का आभार प्रकट करते हुए भगाराम की मदद करने वाले अपने सभी सहयोगियों का, और भगाराम की मदद की प्रेरणा देने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आभार जताया है।