श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। भले ही कम आ रहे संक्रमिताें के कारण काेराेना की दूसरी लहर की समाप्ति की चर्चा चारों ओर हाे रही है लेकिन खतरा अभी कायम है। गुरूवार काे बीकानेर पीबीएम काेविड सेंटर में क्षेत्र के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की माैत के बाद श्रीडूंगरगढ़ में बनाए गए काेविड केयर सेंटर में भी गुरूवार काे ही एक ओर माैत हाेने की जानकारी सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के माेमासर बास, वार्ड 6 के निवासी शिक्षक यशपालसिंह की मां 90 वर्षीय इंद्रकंवर के सांस में तकलीफ हाेने पर उन्हें गत 24 मई काे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में जनरल वार्ड में भर्ती करवाया गया था। 24 काे ही श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में इनका काेराेना सैम्पल लिया गया एवं 25 काे संक्रमित रिपाेर्ट आने के बाद जनरल वार्ड से काेराेना केयर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां पर गुरूवार सुबह इनका देहांत हाे गया। उनकी देह काे उनके पैतृक गांव सरदारशहर तहसील के आसलसर ले जाया गया जहां काेराेना प्राेटाेकाल के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।