श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार सुबह की तीसरी मौत की दुःखद सूचना गांव बेनिसर से प्राप्त हुई है। गांव में 25 वर्षीय युवक की मौत से मातम छाया है और मौत का कारण पोस्ट कोविड से जुड़ा है। गांव के युवक लेखनाथ पुत्र नारदानाथ सिद्ध 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आया था तथा उपचार के बाद 23 मई काे युवक ने कोरोना से जंग जीत ली थी और उन्हें नेगीटीव बताते हुए चिकित्सालय से घर भेज दिया गया था। घर पहुंचने के बाद 24 को उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई। जिन्हें श्रीडूंगरगढ़ में दिखाया गया ताे दवाईयाें से शाम 5 बजे तक आराम आया परन्तु देर रात पुनः पेट मे दर्द उठा। 25 को सुबह बीकानेर जीवनरक्षा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया एवं वहां पर स्थिति नियंत्रण में नहीं आने पर उन्हे 26 को पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया जहां 27 मई गुरूवार काे उनका निधन हाे गया। बताया जा रहा कि काेराेना संबधी दवाईयाें के कारण उनकी किडनी संबधी दिक्कतें हाे गई थी एवं उस पर पुन: नियंत्रण नहीं पाया जा सका। कोविड नेगेटिव होने के कारण सामान्य ढंग से अंतिम संस्कार गुरूवार काे गांव में ही कर दिया गया है। लेकिन गांव के 25 वर्षीय युवक का निधन काेराेना से ठीक हाेने के बाद भी हाे जाने के कारण पूरे गांव में शाेक की लहर है। ग्रामीणाें ने बताया कि काेराेना से पहले उन्हें काेई बिमारी नहीं थी एवं हट्टे कट्टे नाैजवान थे।