April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अनेक स्कूलों में, संगठनो में स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कई कार्यक्रमों में अनेक वक्ताओं ने सैंकड़ो युवाओं को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा दी। अनेक आयोजनों की खबर पढ़े एक साथ जिनमें अनेक अतिथि व युवा, विद्यार्थी शामिल हुए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने “युवा संवाद” में ट्रोमा सेंटर की आवाज उठाई, ये रहें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरूवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर महेश भवन में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा सुनील तावनिया की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी राजपुरोहित, किसान मोर्चा की लकेश चौधरी, ओशो जिज्ञासु सिद्ध, संगीतकार आकांक्षा भोजक, युवा मोर्चा के जिला मंत्री सुरेंद्र स्वामी, भरत सारस्वत, पार्षद रामसिंह जागीरदार ने भाग लिया। इस दौरान मांगीलाल नाई, मोहन मेघवाल, अनिल वाल्मीकि, बजरंग दल अध्यक्ष नवरत्न राजपुरोहित, पवन बारूपाल, अशोक भोजक, ज्योति सोनी, गंगा राजपुरोहित, कोमल प्रजापत, लालचंद मेघवाल, बिरमसर छात्र संघ उपाध्यक्ष रणजित बावरी, रामकरण नायक, मनीष गोस्वामी सहित अनेक युवा मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने श्रीडूंगरगढ में ट्रॉमा सेंटर की समस्या के समाधान एवं कॉलेज की समस्याओं के निराकरण की बात कहते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा के युवाओं ने मनाया युवा दिवस।

एबीवीपी ने युवा संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरुवार को युवा दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोमासर बास के करणी भवन में स्वामी विवेकानंद जयंति मनाई। युवा संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया व संगोष्ठी की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल कायल ने की। इस दौरन किशन पूरी ने स्वामीजी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगठन के नंदलाल नाई और मनोज सारस्वत, मनीष गिरी, धर्मपाल मेघवाल ने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को नशामुक्त होने की बात कही। इस दौरान संगठन के ओमप्रकाश सिद्ध, योगेश सारस्वत, सुनील सातलेरा, पवन जाट, अजीत सिंह, पवन चाहर, नेमाराम, रवि चाहर, अनिल वाल्मीकि, श्रीभगवान, चंद्रप्रकाश सोनी, हरिओम नाई, आकाश, देवकिशन नाई, नारायण सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एबीवीपी ने मनाया युवा दिवस।

रमन आईटीआई व जेपीएस में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती, घिंटाला ने दी प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीडूंगरगढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। संस्था के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वामी जी के जीवन का परिचय देते हुए उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान धर्मेंद्र, सूरत सिंह, राकेश परिहार एवं कानाराम ने भी विचार व्यक्त किए। वहीं जयपुर पब्लिक स्कूल में भी घिंटाला ने बच्चों को राष्ट्रीय युवा दिवस की जानकारी देते हुए शिकागो धर्म सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आईटीआई में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जेपीएस के विद्यार्थियों को दी युवा दिवस की जानकारी, किया स्वामीजी को नमन।

केकेसी कोचिंग संस्थान में मनाया युवा दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केकेसी कम्पीटिशन क्लासेज में युवा दिवस मनाया गया। संचालक रिछपाल सिंह व राज सर ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए राष्ट्र सेवा का भाव मन में रखने की प्रेरणा स्वामी जी के जीवन से ग्रहण करने की बात कही। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। केकेसी कोचिंग संस्थान में मनाया युवा दिवस।

शिशु भारती शिक्षण संस्थान में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिशु भारती शिक्षण संस्थान में गुरुवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। शाला के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया व प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में जानकारी दी व स्वामीजी के जीवन प्रसंगों से प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही। इस दौरान ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक उदय सिंह ढूकिया, विनोद सारण, अयुब, अनीता, नेहा जांगिड़, शिवानी जैन, डिम्पल आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सातलेरा में धूमधाम से मनाया युवा दिवस, स्वामीजी को नमन कर दी प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरुवार को राउमावि सातलेरा में स्वामी विवेकानंद जी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व छात्रा व राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ की छात्रसंघ अध्यक्ष जतना सारस्वत ,जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़, विजयसिंह राजपुरोहित, सुनील तावणियां व कार्यवाहक प्रिंसिपल नौरतमल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वामीजी के जीवन प्रसंगों से प्रेरणा लेने की बात कही। नुजल काजी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार शर्मा, पुष्पा, वन्दना, अनीशा, अनुराधा, अमरचन्द, सुरेश कुमार और किशन गोपाल आदि समस्त शाला स्टॉफ का सहयोग रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातलेरा में सरपंच रामप्यारी देवी ने स्वामीजी को पुष्पांजलि अर्पित की।

बीरमसर के राजकीय स्कूल में मनाया युवा दिवस।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरूवार को बीरमसर के राजकीय विद्यालय में युवा दिवस के रूप में स्वामीजी की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार शर्मा ने बच्चों को स्वामीजी के जीवन प्रसंग बताए व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने की बात कही। इस दौरान राजविंदर कंबोज, जगदीश राजपुरोहित, मालीराम गुर्जर, सरिता, अमित कुमार ने विचार व्यक्त किए। लालचंद गोयल, कुमाराम मेघवाल, मांगीलाल डोटासरा सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीरमसर में प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को दी राष्ट्र सेवा की प्रेरणा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!