May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। हिंदी दिवस के अवसर पर गुरूवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित हुए। कस्बे की जयपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बच्चों को हिंदी का जीवन में महत्व बताया एवं अंग्रेजी के व्यवसायिक उपयोग के साथ साथ हिंदी के संस्कारों का जीवन में समावेश रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में चंद्रमुखी घिंटाला, संदीप गोदारा आदि ने भी विचार रखे। संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के मौके पर सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बच्चों को स्टेशनरी पुरस्कार के रूप में वितरित की गई। प्राचार्य मनोज गुंसाई एवं उपप्राचार्य ललीता गुंसाई ने बच्चों को हिंदी का महत्व बताया। कस्बे के कालूबास स्थित श्रीडूंगरगढ पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कविता, कहानी, संवाद, कवियों का जीवन परिचय, दोहे आदि की प्रस्तुतियां दी। श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को सम्मानित किया गया एवं निदेशक कांतिप्रकाश थेपड़ा सहित शिक्षकों ने हिन्दी भाषा की उपयोगिता के बारे में बताया। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस के मौके पर भाषण, कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य महावीरनाथ ने बताया कि संकाय प्रभारी अमित तंवर, निशा सोड़ा ने हिंदी भाषा के उदभव एवं विकास पर प्रकाश ड़ाला। छात्रा रीना नाई को पुरस्कृत किया गया। कस्बे की ज्ञान दीप पब्लिक एकेडमी में हिन्दी दिवस के मौके पर सुलेख व  श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजित की गई। कक्षा 1 में प्रथम निखिल सोनी व द्वितीय योगिता गांधी, कक्षा 2 में प्रथम आलिया व द्वितीय पलक जांगिड़, कक्षा 3 में प्रथम साक्षी सुथार व द्वितीय दक्षिता रेगर, कक्षा 4 में प्रथम रचना शर्मा व द्वितीय रिया, कक्षा 5 में प्रथम जासमीन व द्वितीय नव्या जाखड़, कक्षा 6 में  प्रथम देवेश शर्मा व द्वितीय रक्षा जांगिड़, कक्षा 7 में प्रथम प्रियांशी राजोतिया व द्वितीय नेहा नाई, कक्षा 8 में प्रथम रक्षा सारस्वत व द्वितीय सूरज सुथार का रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संस्कार इनोवेटिव पब्लिक स्कूल में करवाई गई सुलेख प्रतियोगिता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जयपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों को बताया गया हिंदी का महत्व।

रीड़ी में मनाया भाषा दिवस, विद्यार्थियों को हिंदी बोलने की दी प्रेरणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राउमावि रीड़ी में हिंदी दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता हेतराम जाखड़ व समारोह अध्यक्ष प्रधानाचार्य तोलाराम मेघवाल ने दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ किया। कुशलाराम ने अतिथियों का स्वागत किया व हिंदी व्याख्याता मनीष सारण ने हिंदी भाषा को जनभाषा बताते हुए विस्तृत जानकारी दी। सारण ने स्कूल में बच्चों से हिंदी में ही बातचीत करने की प्रेरणा दी। शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर पुरस्कृत शिक्षक सत्यवान व जिला स्तर पर स्कूल की टीमों द्वारा तीन गोल्ड मेडल लिए जाने पर खेल प्रभारी श्रवणकुमार सहू का सम्मान किया गया। संस्था प्रधान तोलाराम ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी के राउमावि में मनाया हिंदी दिवस।

सूडसर में पुस्तकालय का स्थापना दिवस मनाया एवं हुआ संगोष्ठी का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हिंदी दिवस के अवसर पर गांव सूडसर के सार्वजनिक पुस्तकालय व वाचनालय का स्थापना दिवस मनाया गया एवं इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संस्थामंत्री सीताराम खोड की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में माकपा नेता शेखर नवल ने प्रत्येक देश की राष्ट्रभाषा ही उस देश की पहचान होती है और राष्ट्रभाषा का समृद्ध होना जरूरी है। इस दौरान राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, सूडसर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोहनदास स्वामी, पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष पुनमचंद सारस्वा, लक्ष्मण जाखड़, मालाराम गोदारा, पवन स्वामी, पप्पूराम गोदारा, गणेश तावणियां, मांगीलाल स्वामी, जगदीश भादू, राजेश दर्जी,सीताराम, आशीष स्वामी, सुरेन्द्र सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर के वाचनालय में आयोजित हुई हिंदी दिवस पर संगोष्ठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!