May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 सितम्बर 2023। क्षेत्र के गांवों में विद्युत समस्याएं कम करने के लिए सरकार द्वारा किसानों की मांगों को अनुसार विद्युत तंत्र को उन्नत कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान इसके लिए लगातार प्रयासरत होकर आंदोलन की राह भी पकड़े चुके है। क्षेत्र के गांव राजेडू में पावर ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ाने की मांग पर गत दिनों किसानों ने धरना भी लगाया था एवं धरनास्थल पर पहुंच कर क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने निगम अधिकारियों से इस संबध में वार्ता भी की थी। गोदारा ने बताया कि धरने पर किए गए वायदे को पूरा करवाने के संबध में लगातार प्रयास किए गए एवं गुरूवार को निगम एमडी द्वारा दुरभाष पर राजेडू प्रथम एवं द्वितीय में 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफारमर की जगह 5एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगाने की स्वीकृति जारी कर दिए जाने की जानकारी दी गई है। विदित रहे कि इस संबध में गोदारा की अगुवाई में राजेडू सरपंच प्रतिनिधि श्रीराम, सुगनाराम गरूआ, पेमाराम गरूआ, ओमप्रकाश गरूआ, शहीद हेतराम गोदारा के भाई जगदीश गोदारा आदि ने जोधपुर पहुंच कर निगम एमडी से मुलाकात भी की थी। गोदारा ने बताया कि इन स्वीकृतियों के अलावा दुसारणा पीपासरिया, कल्याणसर पुराना में रामदेवरा फीड़र नया बनाने, गांव सिंधु जीएसएस में 3.15 की जगह 5 एमवीए का पावर ट्रांसफारमर लगवाने की मांग भी की गई थी। इन मांगों पर भी जल्द ही स्वीकृतियां जारी होने की उम्मीद है। गोदारा ने स्वीकृतियां जारी करवाने पर निगम एमडी सहित ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का आभार जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपनी मांगों को लेकर पूर्व में जोधपुर पहुंच कर प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा की अगुवाई में निगम एमडी से मिले राजेडू के ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!