श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव मोमासर के निवासी मंगलवार को उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्हे पता चला के पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रसिद्ध करीब 1 लाख पेड़ों वाले रामदेव मंदिर परिसर में पेड़ से ही लटक कर गांव के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मोमासर निवासी 48 वर्षीय भंवराराम मेघवाल ने पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाया एवं मोमासर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार ऐसी कोई परेशानी सामने नहीं आ रही जिसके कारण उसने जान दी हो एवं मंगलवार को सुबह तो मृतक खुद मोमासर गांव का बाजार घूम कर भी आया था। ऐसे में मृतक द्वारा जान देने का कारण के लिए सबके मनों में जिज्ञासा का प्रश्न बन गया है एवं पुलिस जांच में जुट गई है।