श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मई 2020। कोरोना के दौरान गांवों के हालात जानने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बुधवार सुबह 11 बजे जिले भर से चयनित सरपंचों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर बात करेगें। पूरे जिले की सात पंचायत समितियों के 71 सरपंचों से वार्ता की जाएगी एवं इन 71 में से 10 सरपंच श्रीडूंगरगढ़ के चयनित हुए है। पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार छाबड़ा ने बताया कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिग्गा, धीरदेसर चोटियान, आडसर, मोमासर, धर्मास, बाना, गुंसाईसर बड़ा, बेनिसर, सांवतसर एवं सूडसर के सरपंच जिला कलेक्टर से वार्ता करेगें। इन सभी संरपचों द्वारा लॉकडाउन के प्रभाव एवं कोरोना काल में गांवों में आ रही दिक्कतों से कलेक्टर को अवगत करवाया जाएगा।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]