टाइम्स की खबर पर महिया ने लिया संज्ञान, जयपुर में दिखाई सक्रियता, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2023। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव झंझेऊ, जोधासर, दुलचासर, शेरूणा, लखासर सहित कई गांवों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई और इस कारण किसानों की पकी हुई फसलों में खासा नुकसान हुआ। क्षेत्र के किसानों पर आई इस प्राकृतिक आपदा की खबर को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने त्वरित एवं प्रमुखता से फोटो-विडियो सहित प्रकाशित किया था एवं टाइम्स की खबर पर जयपुर में सक्रियता हुई। विधानसभा चलने के दौरान जयपुर प्रवास पर गए विधायक गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबर पर संज्ञान लिया एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों से फोन पर वार्ता कर नुकसान का जायजा भी लिया। महिया ने इस संबध में त्वरित सक्रियता दिखाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र दिया पत्र के साथ श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में प्रकाशित फोटो भी संलग्न कर किसानों पर मौसम की मार से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर जिले में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से रबी फसलों को हुए नुकसान को लेकर तुरंत प्रभाव से विशेष राहत पैकेज जारी करने एवं प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इससे पहले विधायक महिया ने विधानसभा में आपदा प्रबंधन मंत्री व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से भी वार्ता कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की पकाव पर खड़ी फसल एवं कटी हुई फसलों के नुकसान से अवगत करवाया है। विधायक ने पहले पाला गिरने, फिर तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने एवं अब ओले व तेज बारिश के कारण किसानों की 6 माह की मेहनत पर पानी फिरने की बात कही एवं अब भी मुआवजा नहीं देने पर किसानों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो जाने की बात कही। इस स्थिति में क्षेत्र के किसान बिल व लोन नहीं चुका पाने से आर्थिक बोझ के तले दब जाएगा। विधायक ने फसल खराबे को देखते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।