





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। आज ऋषि पंचमी पर माहेश्वरी समाज ने हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। बहन बेटियां व भुआओं के आने से घरों में रौनक छाई रही व हंसी खुशी का माहौल रहा। बहनों ने अपने भाई व भाभी की कलाई पर राखी बांधी व मिठाई खिलाई। भाइयों ने बहनों को उपहार, कपड़े व रूपए दिए। हर घर में ननद ने भाभी को भी राखी बांधी व भाभियों ने ननदों से आशीर्वाद लिया। माहेश्वरी समाज के अनेक घरों में पूरे परिवार के सामूहिक भोज के आयोजन हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज के घरों में आज उत्सव का माहौल रहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज में छाया रहा हर्षोल्लास का माहौल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी समाज के घरों में हर्षोल्लास के साथ आज मनाया राखी का पर्व।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरों में हंसी खुशी का माहौल नजर आया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बहनों ने भाई की कलाई पर बांधे रक्षासुत्र।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाई बहनों ने मिलकर मचाई धूम, राखी के साथ बांधा स्नेह का बंधन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रवासी माहेश्वरी परिवारों में उल्लास के साथ मनाई राखी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक ही रंग की थीम में मनाया रक्षाबंधन, उत्साह के साथ बांधी राखी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुजुर्ग हुई भुआ ने राखी बांध कर दिया खूब आशीर्वाद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ननदों ने भाभियों को बांधा स्नेह का धागा, भाभी ने लिया ननद से आशीर्वाद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बहन किया तिलक, बांधी राखी, खिलाई मिठाई।