श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। आज तेजा दशमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीडूंगरगढ़ में बीदासर रोड पर स्थित भव्य तेजा मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहें है। मंदिर प्रांगण में आज शाम 7 बजे महाज्योत सहित आरती का आयोजन होगा। रात्रिकालीन विशाल जागरण में प्रसिद्ध भजन कलाकार सुनीता स्वामी अपने मधुर भजन प्रस्तुतियां देगी। बता देवें स्वामी सोशल मीडिया पर भी खासी लोकप्रिय गायिका है। इस दौरान राजू स्वामी सहित नृत्य कलाकार व टीम मंच पर विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे। चांदराम चाहर, गोपाल सायच, हरिप्रसाद भादू, प्रभुराम बाना, हरपाल जाखड़, कन्हैयालाल बाना, श्यामसुदंर आर्य, श्रवण कुमार भामूं सहित वीर तेजाजी मेला कमेटी के अनेक सदस्य आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटें है। मंदिर में अलसुबह से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहें है। पूरे उपखंड के गांवो से लोग जागरण में भाग लेने पहुंचेगे।