श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 सितंबर 2023। विधानसभा क्षेत्र के गांव बेरासर व कुकणिया में आज विधायक गिरधारीलाल महिया की विकास यात्रा पहुंची। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नोखा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़ सहित महिया ने अनेक कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने अपने संबोधन में प्रत्येक गांव की सड़क, स्वास्थ्य व बच्चों की शिक्षा संबंधी सुविधाओं को मजबूत करने और हर गांव में विकास कार्य को अपना लक्ष्य बताया। महिया ने कहा कि जनसमस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई करने पर सकारात्मक समाधान संभव हुआ। उन्होंने कहा कि नोखा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने मुख्य पार्टियों को नकार कर गत चुनावों में बदलाव में हमारा पूरा साथ दिया जिसकी बदौलत आजादी से लेकर अब तक के सबसे अधिक कार्य इन पंचायतों में हुए है। समारोह में क्षेत्र के अनेक सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच, सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। बेरासर व कुकणीया में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक कोटे सहित पंचायत समिति और जिला परिषद द्वारा करवाए गए कार्यों का लोकार्पण किया गया। कुकणीयां सरपंच सुखी देवी व सरपंच प्रतिनिधि केशुराम, बेरासर सरपंच प्रतिनिधि हरिराम सारण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व आभार जताया।
इन कार्यों का लोकार्पण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ने बताया कि चुनावी वादे को पूरा करते हुए 1 करोड़ 37 लाख की लागत से नवनिर्मित बेरासर से अणखीसर सड़क का उद्घाटन किया। इस पर ग्रामीण महिलाओं ने महिया का आभार जताया। नवनिर्मित लाईब्रेरी, नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। गांव कुकणीयां में नवसृजित पंचायत के भवन, नव स्वीकृत राजकीय स्कूल, किसन्लाई नाडी के साथ-साथ नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चुलाई धोरा में 10 लाख की राशि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, 18 लाख की राशि से नवनिर्मित सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
ये रहें मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समारोह में उत्तमामदेसर सरपंच रेवन्तराम नायक, टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल, अणखीसर सरपंच मनोज कुलड़िया, कुचौर आथूणी सरपंच बनवारी विश्नोई, लालासर सरपंच तोलाराम महरिया, काकड़ा सरपंच श्रीभगवान विश्नोई, गजरूपदेसर सरपंच गोपाल कस्वां, नोखा गांव सरपंच पुरखाराम, मुकाम सरपंच रामूराम, सिनियाला सरपंच सुखदेव, बगसेऊ सरपंच गिरधारीराम, पंचायत समिति सदस्य शिवलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच आसूराम चाहर, दानाराम भादू, रामकिशन तर्ड़, खेताराम व आदूराम कस्वां, रामदयाल डोगीवाल, मुखराम गोदारा, अमरगिरी, हनुमान डूडी, किशनाराम विश्नोई, रामेश्वर विश्नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।




