श्रीडूंगरगढ के युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त ने की थी शराब के नशे में नृशंस हत्या। पुलिस को मिली बडी कामयाबी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जुलाई 2020। कस्बे के मोमासर बास, वार्ड 7 के निवासी 30 वर्षीय युवक हरिप्रसाद पुत्र शिवरतन स्वामी की नृशंस हत्या सिरोही के कालिन्द्री थानाक्षेत्र में गत 17 जुलाई को कर दी गई थी। उसके शव को बिना कपडों के एवं मूंह को पत्थर की चोट से कुचल कर पहचान ना हो सके इसलिए कालिन्द्री थानाक्षेत्र के गांव सिलाईया में नाले में फेंक दिया गया था। ब्लांइड मर्डर की सूचना पर सिरोही पुलिस सक्रिय हुई एवं मृतक की पहचान कर तीन दिनों में ही अपराधी पकड लिया। इस संबध में सिरोही एसपी पूजा अवाना ने प्रेस नोट जारी कर घटना की गुत्थी को सुलझाने की जानकारी दी है। पूजा अवाना ने बताया कि हरिप्रसाद की हत्या उसी के 21 वर्षीय दोस्त प्रकाश कुमार कलबी निवासी सिलोईया ने कर दी थी। दोनों ने 17 जुलाई को साथ बैठकर शराब पी व किसी बात पर कहासूनी होने पर तेश में आकर प्रकाश ने हरिप्रसाद के सिर पर खाली पड़ा मटका दे मारा, नीचे गिरने पर झारे से मारा व जिससे वह बेहोश हो गया। आरोपी ने उसे बस स्टैण्ड के प्रतिक्षालय के साईड में नीचे फेंका और कोई पहचान नहीं कर सके इसलिए उसके कपड़े उतार कर सिर पर पत्थर से और वार किया। 17 जुलाई की रात को हुई घटना का मुकदमा मृतक हरिप्रसाद के भाई पवन कुमार स्वामी ने 19 जुलाई को दर्ज करवाया था। घटना के खुलासे के लिए आरपीएस नरेन्द्र सिंह देवड़ा के नेतृत्व में कालिन्द्री थानाधिकारी प्रभूराम व स्टाफ की विशेष जांच टीम का गठन किया गया और हेडकानिस्टेबल कौसर हुसैन को हत्या के संबंध में मुखबीर द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सिलोईया निवासी 21 वर्षीय प्रकाश कुमार पुत्र जेठाराम जाति कलबी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कुबल कर लिया है। विदित रहे कि कस्बे के युवक की हत्या के बाद सिरोही सहित श्रीडूंगरगढ़ में भी सनसनी फैल गई थी।