



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 नवंबर 2022। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने भैरव भक्तों को भैरव जन्मोत्सव पर होने वाले दो दिवसीय आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर का विमोचन किया। मेघवाल ने कहा कि श्रृद्धा को सेवा से जोड़ने के इस आयोजन में भक्त मानवता के लिए रक्तदान करने का अद्भुत व दोहरा पुण्य ले सकेंगे। बता देवें तोलियासर धाम में विश्वरक्षक भैरव मंदिर में श्रीभैरव भक्त मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा विशाल आयोजन किया जाएगा। आज सांसद के हाथों विमोचन करवाने के दौरान अशोक झाबक, देवेंद्र उपाध्याय, विमल चुरा, आदर्श व्यास, नीतू आचार्य, सुधा आचार्य आदि मौजूद रहे। मंडल सदस्यों ने सांसद को विस्तार से आयोजन की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि तोलियासार गांव में काल भैरव अवतरण महोत्सव पर 15 नवंबर रात्रि को श्री भैरव अष्टोतर शतनाम जप किए जाएंगे तथा 16 नवंबर को रुद्राभिषेक व बाबा का विशेष श्रृंगार होगा। इसी दिन मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि को बाबा के भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमें भजन कलाकार नवदीप बीकानेरी व मास्टर नानू एंड पार्टी के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
