हाइवे पर अलसुबह टकराई लग्जरी कार नीलगाय से, दो घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 दिसंबर 2024। सोमवार को अलसुबह करीब 4 बजे हाइवे पर झंझेऊ के निकट एक होंडा सिटी कार एक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई व कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार चार जनों में दो जने घायल हुए जिन्हें हाइवे पेट्रोलिंग टीम के ड्यूटी इंचार्ज मन्नु काला व राजेश गुर्जर ने उपजिला अस्पताल पहुंचाया। घायल जयपुर निवासी 34 वर्षीय कमल पुत्र रमेशच्रद शर्मा व 35 वर्षीय विजयसिंह पुत्र गज्जुसिंह का ईलाज मेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया। कार को लखासर टोल की क्रेन से सेरूणा थाने में रखवाया गया है। वहीं दो सवार कार के साथ सेरूणा थाने में कागजी कार्रवाई में जुटे है।