April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा की कहावत आज गांव केऊ में चरितार्थ होते नजर आई। जीवन से निराश युवा इसे जरूर पढें और देखें की जीवन अनेक रंगो में एक रंग कठिन संघर्ष का भी है। इस संघर्ष में क्षेत्र के एक ऐसे युवा ने हार नहीं मानी है जिसने अपना एक हाथ व पैर भी खो दिया है। गांव केऊ में एक युवक कांशीराम ने गत वर्ष रिड़ी के पास एक सड़क दुर्घटना में अपना एक हाथ व एक पैर गवां दिया। कांशीराम का हाथ व पैर तो चला गया पर उसने अपना हौसला नहीं खोया। कांशीराम ने कमाकर अपना गुजारा चलाने की बात कही तो श्रीडूंगरगढ़ के टैक्सी यूनियन, एम्बुलेंस यूनियन के सदस्य आगे आए और उसकी मदद के हाथ बढाया। साधारण परिवारों के इन युवाओं ने आपसी सहयोग से उसे 21 हजार रूपए एकत्र कर सहयोग दिया है। कांशीराम ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि उसके माता पिता ने अपनी सारी पूंजी उसके ईलाज में लगा दी है। अब घर में रूपयों की ही नहीं वरन खाने पीने के सामान की भी किल्लत हो गई है। परंतु वह मांगकर नहीं बल्कि मेहनत करके रूपए कमाकर अपनी गुजर बसर करना चाहता है। उसने कहा कि वह एक छोटी दुकान बनाकर अपने परिवार का गुजारा करेगा व किसी पर बोझ नहीं बनकर अपने परिवार का सहारा बनेगा। एंबुलेंस चालक बंशी स्वामी ने बताया कि कांशीराम का हौसला देखकर अनेक युवाओं ने मिलकर 21 हजार की राशि जमा की है। स्वामी ने कहा कि कांशीराम द्वारा खुद्दारी के साथ अपना जीवन जीने में कोई ओर नागरिक भी मदद कर सकें तो वह जरूर करें। जिससे आज के समाज में कांशीराम एक ऐसा उदाहरण बन सकें जिससे अन्य हैरान परेशान लोग मेहनत करने की प्रेरणा ले सके और वे अपने पैरो पर खड़ा हो सकें। कांशीराम के परिवार ने सभी युवाओं का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांशीराम को गांव केऊ जाकर 21 हजार का सहयोग सौंपा टैक्सी व एंबुलेंस यूनियन ने, यूनियन सदस्यों का परिवार ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!