श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 फरवरी 2023। एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी खरीद कर एक जने ने बोलेरो और रकम दोनों गवां दी और अब जरिए इस्तगासा थाने में मामला दर्ज करवाया है। सुनिल कुमार पुत्र कानाराम जाट निवासी अभयसिंहपुरा ने बीरबलराम पुत्र हनुमानाराम गोदारा निवासी कल्याणसर पुराना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि करीब सवा चार महिने पहले आरोपी ने अपनी बोलेरो कैम्पर मॉडल 2021 का सौदा उससे किया और उससे 2 लाख 70 हजार नगदी ले लिए। आरोपी ने रूपए लेकर बोलेरो सौंपी परंतु 25-9-2022 को जरूरी काम से हरियाणा जाने की बात कहते हुए बोलेरो ले गया। उसके बाद आरोपी ने बोलेरो भी नहीं लौटाई और जब उसने अपनी बोलेरो मांगी तो वह टालता रहा। आरोपी ने पार्थी के रूपए व बोलेरो देने से मना करते हुए उसके साथ धोखाधड़ी की तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।