राजस्थान की विधानसभा तक पहुंचीं पाकिस्तान से आई टिडिडयां।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2020। पाकिस्तान से सीमावर्ती जिलो में पाकिस्तान से आने वे टिड्डी दल द्वारा किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकी सरकार द्वारा टिड्डियों को मारने के लिए बडे पैमाने पर अभियान चलाया गया है लेकिन फीर भी शुक्रवार को राज्य की विधानसभा तक टिडिडयां पहुंच गई। पाकिस्तानी सीमा से दुर जयपुर तक टिडिडयां पहुंचने की सुचना पर एक बार तो सभी के हाथ पैर फुल गए लेकिन बाद में पता चला कि ये टिडिडयां बीकानेर के नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई द्वारा सरकार का नाकारापन दिखाने के लिए टोकरी में भर कर लाई हुई थी। नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने बीकानेर जिले के टिडडी प्रभावित क्षेत्रों को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को वाजीब मुआवजा दिलवाने की मांग की है।