क्षेत्र में हुई तीन तलाक मामले में पहली गिरफ्तारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2020। मोदी सरकार के गत कार्यकाल में देश में लागू किए गए सबसे अधिक चर्चित कानुन तीन तलाक को अपराध बनाने के कानुन का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम-2019 कानुन के तहत अपने क्षेत्र में भी दो मामले दर्ज हो चुके है एवं गुरूवार को तीन तलाक देने के पहले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। बीकानेर निवासी मोहम्मद आसीफ राठौड ने अपनी पत्नी शहनाज बानो को मोबाईल से विडियो काल के माध्यम से तीन तलाक कहा था और शहनाज बानो ने इस संबध में कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच कर दोषी मानते हुए पति मोहम्मद आसीफ राठौड को गिरफ्तार कर लिया है एवं न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी पति की जमानत अर्जी खारीत करते हुए उसे जेल भेजने के आदेश दिए है। परिवादी महिला की और से एडवोकेट बजरंग छींपा ने पैरवी की।