April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 जनवरी 2020। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निंशा होगा….। कविता की यह पंक्तियाँ किसी शहीद की शहादत को देख कर मन में साकार हो उठती है। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र का गौरव अमर शहीद राकेश चोटिया की दूसरे शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव धीरदेसर चोटियान में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने वहां पहुंच कर शहीद को श्रद्धाजंलि दी। पूरा गांव शहीद राकेश चोटिया अमर रहे के नारों से गूंज उठा। चोटिया के पिता भैराराम चोटिया, ताऊ सरदाराराम चोटिया, चाचा प्रभूराम व हीराराम, शहीद की वीरांगना इंदिरा, पुत्र मनीष, पुत्री पूजा, भाई ओमप्रकाश व मघाराम सहित चोटिया परिवार ने सजल नेत्रों से अपने परिवार के चमकते सितारें को श्रद्धाजंलि दी। धीरदेसर चोटियान के सभी ग्रामीण अपने गांव के गौरव को माथा नवाने पहुंचे और पुष्पाजंलि अर्पित की। आस पास के गांवो सहित कस्बे से भी लोग शहादत को नमन करने पहुंचे।
ज्ञात रहें कि 25 जनवरी शनिवार को शहीद हेतराम गोदारा की जयंती मनाई जाएगी। शहीद सम्मान समारोह समिति द्वारा शहीदों के सम्मान की अपील की गई जिसके तहत कस्बे में कई जगह आज शहीद राकेश चोटिया का शहादत दिवस नम आंखो से मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!