April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 मई 2022। जाखासर नया ग्राम पंचायत विवादों व आपसी मुकदमेबाजी का गढ़ बन गया है। मामला गंभीर है और पूरी ग्राम पंचायत का क्षेत्र दो भागों में बंटा हुआ नजर आने लगा है। रंजीश बढ़ती जा रही है और एक के बाद एक मुकदमें दर्ज हो रहें है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए अगर मामले को नहीं निपटाया तो किसी रोज गंभीर घटना कारित होने की आशंकाएं मंडरा रही है। मूलाराम पुत्र बेगाराम जाट निवासी जाखासर नया ने इसी गांव के पांच जनों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि पार्थी गांव में हरिरामजी मंदिर के पास स्थित चौधरी संस्था का संस्थापक है तथा गांव में रेवन्तराम के घर 9 मई 2022 को विवाह का आयोजन था और रात 9 बजे शिपूसिंह व चंद्रसिंह पुत्रगण भागूसिंह, रणवीरसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी जाखासर नया ने विवाह के कार्यक्रम में पुरखाराम के घर शराब की खाली बोतलें फेंकी तो पार्थी व पुरखाराम ने इन लोगों को बोतले फेंकने से मना किया तो आरोपियों ने मरने मारने की धमकी दी। पार्थी ने बताया कि 14 मई को सुबह करीब 9 बजे चौधरी संस्था से गांव में किसी विवाह के लिए कुर्सियां आदि सामान निकाल कर दे रहे था उसी समय रूपसिंह पुत्र रतनसिंह, किशनसिंह पुत्र रतनसिंह, रणवीरसिंह पुत्र रूपसिंह, शिपुसिंह व चंद्रसिंह पुत्र भागूसिंह, जाति राजपूत जाखासर नया व चार पांच अन्य जनें मोटर साइकिल व पिकअप गाड़ी में भरकर आए। आरोपियों ने हाथों में लाठियां लेकर जानलेवा हमला कर दिया तथा रोला होने पर पुरखाराम जाट व कुनाराम नाई ने मौके पर हमलारवरों से छुड़वाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरसिंह के सुपुर्द की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!