श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जून 2020। रविवार दोपहर करीब 1.15 बजे हुए हादसे में 1 फौजी सहित 3 युवकों की मृत्यु के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिंगसरिया गांव में रामलाल गोदारा के कृषि कुंए पर सिंचाई के लिए पानी की डिग्गी बनी हुई है और इसी डिग्गी में रामलाल का 25 वर्षीय पुत्र रामनिवास गोदारा अपने दोस्त भारतीय सेना में जवान 27 वर्षीय बजरंगलाल गोदारा ओर 25 वर्षीय राजेश प्रजापत के साथ खेत की डिग्गी के पास बैठे बातें कर रहे थे तभी एक जने का पांव फिसला तथा एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों ही डूब गए और परिजन उन्हें श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं। गांव के तीन युवओं की एक साथ मृत्यु के बाद पूरे मिंगसरिया गांव गमगीन हो गया है। श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए हैं। सीओ श्रीडूंगरगढ़ धर्माराम गिला तथा थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा भी चिकित्सालय पहुंच गए हैं। युवको के परिजनों का क्रंदन हर आंख में आंसू ला रहा है।
3 जून को ही छुट्टी आया था फौजी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिंगसरिया गांव में मृतक बजरंग गोदारा भारतीय सेना में कार्यरत था। वह 16 दिसम्बर 2016 को भारतीय सेना में चयनित हुआ था और अभी उत्तरप्रदेश के मेरठ में ड्यूटी पर था। रामनिवास गत 3 जून को ही छुट्टी लेकर गांव आया था।