May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2021। ग्राम पंचायतों में सरपंचों ने ध्वजारोहण किया व गांव के विकास की चर्चा करते हुए विभिन्न घोषणाएं भी की। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने ध्वजारोहण करते हुए भारत माता के जयकारे लगवाए व ग्रामीणों से गांव के विकास में सहायक बनने का आह्वान किया।

डेलवां में मनाया आजादी पर्व, गांव के विकास की शपथ ली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां के राजकीय पशु चिकित्सालय में 75 वें स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। यहां अतिथियों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का पाठ किया। समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि डालूराम मेघवाल ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में यहां गुसाईंसर बड़ा के सरपंच सत्यानारायण शर्मा ने ग्रामीणों को स्वतन्त्रता संग्राम में आहुति देने वाले शहीदों के बारे में जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप बिश्नोई ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में स्वतन्त्रता के महत्व को बताया। इस दौरान श्रवण खिचड, बंशीधर पारीक, मोहन गोदारा, रामवतार डेलू, बीरबल डेलू, नंदलाल पारीक, महेश पारीक, पोकर सहारण, देवकरण ने विचार व्यक्त किए। राजकीय पशु चिकित्सालय डेलवा के प्रभारी डॉ॰ सुभाष घारु ने आये हुये तमाम अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर विकास योजनाओं की घोषणाएं की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सुरजनसर के रा.उ.मा.विद्यालय में सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में भैराराम, चेतन मेघवाल, दानाराम डूडी, सत्यनारायण, मालाराम डूडी, भामाशाह ओमप्रकाश तर्ड सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया। यहां प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ ने समारोह में भाग लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य के आग्रह पर सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने सुरजनसर स्कूल में सीसी ब्लॉक चौक, चार दीवारी, स्कूल से जल निकासी कार्य प्रारंभ करवाने की घोषणा की। सारस्वत ने ग्राम लाखनसर, धीरदेसर की स्कूलों में पानी की टंकी का कार्य करवाने की भी घोषणा की। इनके अतिरिक्त सरपंच ने सड़क मार्गों की घोषणाएं भी की। प्रधानाचार्य ने सरपंच सहित ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

सोनियासर में शहीद को याद कर किया ध्वजारोहण।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर में रविवार को शहीद हेतराम गोदारा सेना मेडल  स्मारक पर सरपंच नंदकिशोर बिहाणी व सोनियासर शिवदानसिंह के सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। युवाओं ने भारतमाता के जयकारे लगाए व शहीद हेतराम अमर रहें के नारे लगाए। सरपंच नंदकिशोर बिहाणी ने गांव के विकास की चर्चा ग्रामीणों से की।   यहां समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहें व बच्चों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गान का पाठ किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर मिठिया में ग्रामीणों ने शहीद को याद कर लगाए भारत माता के जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने किया ध्वजारोहण, लिया गांव के विकास का संकल्प।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!