श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 मार्च 2020। कोरोना से जंग के लिए प्रशासन पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है और कोई कोताही नहीं बरत रहा है। लेकिन आम जन के सहयोग के बिना कोरोना से यह जंग हमारा क्षेत्र, हमारा देश नहीं जीत पाएगा। इस लिए प्रशासन द्वारा बार बार आम जन से सहयोग की अपील की जा रही है। तो आईए जानें प्रशासनिक अधिकारियों से ही कि क्षेत्र का आम नागरिक कोरोना के प्रसार के रोकथाम में अपनी भागीदारी कैसे निभा सकता है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सर्किल के सीओ धर्माराम गिला ने बताया कि आम जन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भागीदारी इसी में है कि वे आगामी आदेशों तक घरों में ही रहे। आम जन द्वारा सरकार एवं प्रशासन के आदेशों को हल्के में लिया जा रहा है एवं लाक डाउन के दौरान घरों में नहीं रह कर गलियों में एकत्र हो रहे है। यह बेहद खतरनाक है एवं इस कारण संक्रमण का खतरा लगातार बढ रहा है। गीला ने बताया कि घरों में रहने के साथ साथ आम नागरिक अपने आस पडौस में बाहर से किसी व्यक्ति के आने पर, किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर, एवं अन्य किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रभाव से प्रशासन को सुचना देनी चाहीए। इस हेतु उपखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम भी श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में बनाया गया है आम जन इस कंट्रोल रूम के नम्बर 01565-222039 पर आपात एवं आवश्यक सुचनाएं दे सकता है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने भी क्षेत्रवासियों से घरों में ही रहने की अपील करते हुए बताया कि बाहर से आए लोगों की स्क्रिनिंग के बाद उन पर नजर रखने के लिए एवं अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक गांव में कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। न्यौल ने कहा कि गांवो में कोई भी इमरजेंसी होने पर ग्रामीण इन प्रभारी तक सूचना पहुंचा देवें और प्रभारी हमारे सीधे सम्पर्क में रहेंगे। आप भी अपने गांव और अपने वार्ड के प्रभारी कार्मिक का नाम और नम्बर टाइम्स द्वारा उपलब्ध इस जेपीजी फाइल में देखें।