लॉक डाउन का उलंघ्घन, सरे आम बेची परिचितों को शराब, दो गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 मार्च 2020। लाक डाउन के दौरान सरकार द्वारा शराब बिक्री पर भी स्पष्ट रूप से रोक लगा दी गई है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शराब ठेकेदारों द्वारा सरकार के आदेशों का उलंघ्घन करते हुए सरेआम अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। शराब के लिए लोग घरों से निकल रहे है एवं लाॅक डाउन का खुले रूप से उलंघ्घन हो रहा है। कस्बे के गांधी पार्क के पास स्थित शराब ठेके में तो दिन भर शटर के नीचे से शराब की बिक्री होने के फोटो एवं विडियो भी वायरल हुए। शराब बिक्री की फोटो एवं विडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई एवं शराब बिक्री बंद करवाई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो ठेको के पास से अवैध रूप से शराब बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि सूचना पर हैड कांस्टेबल मातादीन एवं कांस्टेबल महेन्द्र कुमार ने अमीर पट्टी के पास से शराब बेचते हुए सुमेरसिंह को गिरफ्तार किया एवं इससे 48 पव्वे शराब जब्त की गई। दुसरी कार्यवाही में एसआई लाल बहादुर मीणा ने पुराने बस स्टैण्ड पर शराब बेचते हुए बिग्गाबास निवासी मनोज ब्राह्मण को गिरफ्तार किया एवं इससे भी 48 पव्वे शराब जब्त की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गांधी पार्क के पास ठेके पर ही शटर के नीचे से सरेआम बेची जा रही है शराब।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉक डाउन के दौरान ठेकों से बिक रही है शराब।