April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। होली पर्व पर शांति व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में सीएलजी बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर, एसपी ने क्षेत्रवासियों से समझाइश की और समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शांति व्यवस्था के लिए किसी भी सूरत में डीजे की अनुमति नही देने, किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन से पहले अनुमति लेने, किसी भी रैली का नया रूट नही देने की बात कही। एसपी तेजस्विनी गौतम ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की पोस्ट डालने के सबन्ध में व्यक्तिगत जिम्मेदारी बताते हुए किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड करने से पहले जागरूक होने को कहा। गौतम ने किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि की सूचना पुलिस को देने और गोपनीयता रहने का विश्वास जताया। इस दौरान एसडीएम मुकेश चौधरी ने त्यौहार शांति और अमन से मनाने को कहा। सीओ दिनेश कुमार, तहसीलदार राजवीर सिंह, सीआई अशोक विश्नोई मौजूद रहे।
शहरवासियों ने उठाये ये मुद्दे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीएलजी बैठक में यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की रोकथाम के लिए विशेष टीम बनाने, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक ने नफरी की कमी से शहर में ट्रैफिक दिक्कत, जेबतराशी की घटनाएं, कस्बा चौकी पर ताले रहने, लायन्स क्लब के महावीर माली ने ट्रॉमा सेंटर के लिए 7 बीघा विवादित भूमि आंवटित कर शहर में साम्प्रदायिक तनाव की जड़ मिटाने, सोहनलाल ओझा ने रात 8 बजे बाद शराब बिक्री पर रोक लगाने, माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल, हरिप्रसाद सिखवाल ने ट्रैफिक, बाजार में अतिक्रमण ओर मिलावट को रोकने, संतोष विनायकिया ने घुमचक्कर रोड पर डिवाइडर का पक्का निर्माण बनवाने, भारी वाहनों की दिन में बाजार में नो एंट्री करवाने की मांग की।

बैठक में विमल भाटी, सत्यनारायण तावनियां, विक्रमसिंह कोटडिया, हेतराम जाखड़, ओमप्रकाश बाना, संतोष गोदारा, अशोक बैद, नवरत्न राजपुरोहित, मूलनाथ सिद्ध, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, सोहननाथ सिद्ध, होशियार खान, हरि जोशी, प्रकाश सिंघी सहित बड़ी संख्या में कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!