श्रीडूंगरगढ़ के इस क्षेत्र में आया रेतीला तूफान, बड़ी संख्या में गिरे पेड़, उड़े छप्पर, टूटी दीवार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज डेलवां, लोढ़ेरा, गुसाईंसर बड़ा गांव में जबरदस्त धूलभरा तूफान आया जिसमें 60 से अधिक पेड़ उखड़ गए व बिजली के खंबे गिरने की भी सूचनाएं है जिससे गांव में बिजली गुल हो गई है। आज दोपहर करीब 3.30 बजे ये तूफान आया जिसमें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तेज धूलभरी आंधी ने रेत ही रेत कर दी। डेलवां से श्रीडूंगरगढ़ आने वाला मार्ग पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया है। गांव गुसाईंसर में मुखराम गोदारा के घर बनाए गए छप्पर से लोहे के पतरे उड़ गए। एक घर की बाहरी दीवार भी गिरने की खबर है। डेलवां व लोढेरा में 10 अंगुल बरसात की सूचना भी है वहीं गुसाईंसर में 5 से 7 अंगुल बरसात भी हुई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईसर बड़ा के एक घर में ग्रीन प्लास्टिक पतरा भी टूट गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घर में बनी झोंपड़ी के पतरे उड़े।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईसर में रेतीले तूफान ने उड़ाई छत पर रखी सामग्री।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईसर में आए रेतीले तूफान में मुखराम गोदारा के घर बने छपरे के पतरे उड़ गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में गली में भरे पानी को पट्टियों के सहारे पार करते बुजुर्ग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां से श्रीडूंगरगढ़ आने वाला मार्ग पेड़ गिरने से अवरुद्ध हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में जमकर बरसे बादल।