श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज डेलवां, लोढ़ेरा, गुसाईंसर बड़ा गांव में जबरदस्त धूलभरा तूफान आया जिसमें 60 से अधिक पेड़ उखड़ गए व बिजली के खंबे गिरने की भी सूचनाएं है जिससे गांव में बिजली गुल हो गई है। आज दोपहर करीब 3.30 बजे ये तूफान आया जिसमें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तेज धूलभरी आंधी ने रेत ही रेत कर दी। डेलवां से श्रीडूंगरगढ़ आने वाला मार्ग पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया है। गांव गुसाईंसर में मुखराम गोदारा के घर बनाए गए छप्पर से लोहे के पतरे उड़ गए। एक घर की बाहरी दीवार भी गिरने की खबर है। डेलवां व लोढेरा में 10 अंगुल बरसात की सूचना भी है वहीं गुसाईंसर में 5 से 7 अंगुल बरसात भी हुई।










[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]