October 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जुलाई 2020। तहसील क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों ने एक युवती को बिना अनुमति के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने व उसे परेशान का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। युवती ने इस ग्रुप में आए दिन होने वाली गंदी बातों से परेशान होकर थाने में परिवाद दे दिया एवं तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। शेरूणा थानाक्षेत्र में हुई इस घटना में युवती ने गांव लिखमीसर उतरादा निवासी गोपाल मेघवाल व उसके साथी गणपत मेघवाल, केशराराम मेघवाल पर छेडछाड़ करने, अश्लील इशारे करने, रास्ता रोक कर फूलमाला पहना कर जबरन शादी करने की बातें कहने, सबके सामने आई लव यू बोल कर लज्जा भंग करने व वाटसएप ग्रुप में गलत मैसेज करने का आरोप लगाया है। परेशान युवती की परिवाद पर शेरूणा थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है एवं मामले की जांच हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!