April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवम्बर 2021। श्रीक्षत्रिय युवक संघ के सैंकड़ो बाइक सवार युवा केसरिया पाग पहने अनुशासन और संगठित होने की सीख देते हुए राजधानी जयपुर आने का न्यौता देने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहुंचे तो सर्वसमाज ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। पूरे प्रदेश में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करवाते हुए ये यात्रा संघ संस्थापक श्री तनसिंह जी के गांव सरदारपुरा बाड़मेर से महेंद्र सिंह तारातरा के संयोजन में महंत प्रताप पुरी द्वारा 22 नवम्बर को रवाना की गई। रविवार शाम रथ के साथ बाइक सवारों ने क्षेत्र में प्रवेश किया तो शेरुणा में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया, संघ के एडवोकेट भरत सिंह राठौड़, छैलूसिंह शेखावत की अगुवाई में सर्व समाज ने रैली का भव्य स्वागत किया। भरतसिंह नोसरिया ने बताया कि आगे बढ़ने पर गांव झंझेऊ में सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह तंवर की अगुवाई में ग्रामीणों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। मार्ग में मंत्री भंवरसिंह भाटी ने भी यात्रा का स्वागत किया तथा यात्रा के जोधासर पहुंचने पर संघ के भंवरसिंह चंद्रावत की अगुवाई में तथा लखासर में संघ के मदनसिंह लखासर व महेंद्रसिंह लखासर की अगुवाई में रैली का स्वागत किया गया। भव्य स्वागत समारोह से भावविभोर यात्रा के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर देहात जिलाध्यक्ष पुत्र राजेश सारस्वत, महावीर अड़ावलिया की अगुवाई में शहर भाजपा व देहात भाजपा ने, तोलियासर श्री क्षत्रिय समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रैली के युवाओं ने सभी को 22 दिसम्बर को जयपुर में होने वाले हीरक जयंती समारोह में भाग लेने का आह्वान किया। यात्रा ने पुंदलसर में रात्रि विश्राम किया।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए ये रहें तैनात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में यात्रा के प्रवेश से यात्रा के ठहरने, विश्राम करने व यहां से अगले लक्ष्य के लिए रवाना होने तक श्री क्षत्रिय युवक संघ के तहसील अध्यक्ष छैलूसिंह शेखावत, रतन सिंह नोसरिया, भरत सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सहित समाज के युवा व संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे व क्षेत्र में रथ यात्रा के दौरान साथ भी रहें।

स्वागत में पुष्पवर्षा करने को घण्टो खड़े रहें ये भी..
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जगह जगह स्वागत सत्कार के कारण रथ यात्रा निर्धारित समय से देरी से पहुंची और यहां सर्व समाज के नागरिकों ने घण्टो खड़े रह कर इंतजार किया व यात्रा के पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान शेरुणा में चिमनाराम गोदारा, भागुनाथ सिद्ध, बजरंग शर्मा, चिमनाराम मेघवाल, सिकन्दर अली, सभी वार्ड पंच, बच्चन सिंह, पेमाराम गोदारा, प्रेम भादू, दलपतसिंह, तथा श्रीडूंगरगढ़ में विक्रम सिंह सतासर, भवानीप्रकाश तावनियाँ, महेश राजोतिया, विक्रम सिंह, जगदीश गुर्जर, हेमनाथ जाखड़, सत्यनारायण स्वामी, राजेश शर्मा, तोलाराम मारू, मदन सोनी सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अनेक समाजों व संगठनों के कार्यकर्ता पुष्पवर्षा करने पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के घुमचक्कर पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रथ यात्रा के युवा ने आभार प्रकट करते हुए 22 दिसम्बर को जयपुर आने का न्यौता दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शेरुणा में समाज के अगुवाइयों सहित सर्व समाज ने स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मंत्री भंवरसिंह भाटी ने रथ यात्रा का स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में प्रवेश पर रथयात्रा का स्वागत किया क्षेत्रीय विधायक ने किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती के लिए निकली संदेश रथ यात्रा में सैंकड़ो युवाओं ने कतार में रह कर अनुशासन व संगठित होने की सीख दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!