श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 अप्रैल 2020। आज क्षेत्र में घर घर रामनवमी मनाई गयी। श्रद्धालुओं ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही मनाई रामनवमी व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। घरों में रामजन्मोत्सव पर मंदिरों को सजाया गया व दोपहर 12 बजे भगवान राम पूजा आरती के आयोजन किए गए। राम लला के भजन कीर्तन के साथ प्रसाद भोग लगाया गया व मंदिरो में पुजारियों द्वारा सुदंरकांड के पाठ किए गए। सोशल मीडिया पर कोरोना को हराने के लिए आज शाम को घरों में दीप जलाने की बात भी कही जा रही थी। कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में भी दीप जलाएं व पटाखें फोड़ कर उत्साह से श्रद्धालुओं ने रामनवमी मनाई है। टाइम्स ने कस्बे सहीत ग्रामीण क्षेत्रों से लिए गए फोटों आप सभी देखिए–
Leave a Reply