श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जून 2021। क्षेत्र में रविवार सुबह सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद हर कोई सकते में है। तहसील के गांव हेमासर में एक खेत मे बनी डिग्गी में नहाने उतरे एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में नंदलाल सारस्वत के खेत में बनी डिग्गी में उसके परिवार के बच्चे नहाने के लिए उतर गए। डिग्गी में डूबने लगे तो वहां पहुंचे नानूराम ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया। 3 बच्चों को तो डिग्गी से बाहर निकाल लिया गया और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। नंदलाल के छोटे भाई ओमप्रकाश के पुत्र 12 वर्षीय प्रीतम की मौत होने के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रीतम के पिता ओमप्रकाश की भी गत माह ही कोरोना से मौत हो गई थी। पहले पति और अब पुत्र को खोने का गम झेल रही मृतक की माँ का हाल बेहाल है। हालांकि परिजन उसे निकाल कर तुरन्त श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लेकर आये लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।