सिपाही सुखदास को न्याय दिलवाने के लिए गूंजी सैंकडों कंठों से आवाजें।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, जम कर की नारेबाजी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2019। राज्य में दम तोड रही कानून व्यवस्था को नोहर जेल में बंद अपराधी के इशारों पर जेल प्रहरी की हत्या की घटना बेनकाब कर रही है। सरकार एवं पुलिस प्रशासन के लिए इससे बडा कलंक क्या होगा कि एक पुलिसकर्मी का शव ही तीन दिनों से थाने के बाहर पडा न्याय की बाट जोट रहा है। जेल में बंद हार्डकोर अपराधी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं देने का खामीयाजा भुगतने वाले सिपाही सुखदास स्वामी के परिजन अब सरकार एवं प्रशासन की नाकामी का खामीयाजा भुगत रहे है एवं इस कारण पुरे राज्य में रोष भी फैल रहा है। शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के भी स्वामी समाज एवं आम नागरिकों द्वारा इस प्रकरण में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताया एवं सिपाही के परिवार को न्याय दिलवाने की मांग का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा गया। ज्ञापन देने से पहले सैंकडों लोगों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष चेतावनी सभा का आयोजन किया गया। चेतावनी सभा को स्वामी समाज समिति मंत्री श्यामसुंदर स्वामी, डा चेतन स्वामी, अमित आर्य, रामेश्वरदास स्वामी, मूलचंद स्वामी, शिक्षाविद हेतदास स्वामी, द्वारकादास स्वामी एवं तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सेन, शूरवीर मोदी, मदनलाल सोनी आदि ने संबोधित कर न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन को जारी रखने एवं और अधिक उग्र करने की अपील की। इस दौरान सत्यनारायण स्वामी, राजेन्द्र स्वामी, श्रीरामदास स्वामी, नारायणदास स्वामी, गोपालराम शर्मा, देदाराम खिलेरी, लालचंद गोदारा, सीताराम सारस्वत, मघदास स्वामी, जमनदास स्वामी, रामेश्वरलाल खिलेरी, कानाराम महाराज, मोहनराम नैण सहित बडी संख्या में क्षेत्र के स्वामी समाज के लोगों एवं आम नागरिकों की उपस्थिती रही। चेतावनी सभा के बाद सभी ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से पंचायत समिति कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाल कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खुईयां हत्याकांड में उपखण्ड कार्यालय के समक्ष चेतावनी सभा का आयोजन करते क्षेत्रवासी।

यह उठाई मांगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्यमंत्री के नाम से भेजे गए ज्ञापन में स्वामी समाज के लोगों ने हत्या के समस्त नामजद आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने, मृतक सिपाही को शहीद का दर्जा देने, शहीद विरांगना को अनुकंपा नियुक्ति देने, 50 लाख रुपए का मुआवजा देने एवं प्रकरण मे लापरवाही बरतने वाले खूईयां थाने के दोषी अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। सभी ने ज्ञापन में सिपाही पर जानलेवा हमले के 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त में एक भी व्यक्ति का नहीं आने पर रोष जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

मिले प्रदेश महासचिव से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद स्वामी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा से भी मुलाकात की एवं प्रकरण को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ध्यान में लाते हुए शिघ्रताशिघ्र पीडित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की है। गोदारा को भी प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया एवं इस पर गोदारा ने घटना को अत्यंत ह्दय विदारक बताते हुए इस प्रकरण से मुख्यमंत्री को अवगत करवाने एवं न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।

केन्द्रीय मंत्री ने भी किया प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोहर के खूईयां थाना क्षेत्र में जेल प्रहरी की अपराधियों द्वारा की गई हत्या के प्रकरण में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी प्रयास किया है। स्थानीय स्वामी समाज के लोगों द्वारा भाजपा के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे ताराचंद सारस्वत के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया गया तो केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने आईजी बीएल मीणा एवं हनुमानगढ जिला पुलिस अधिक्षक कालूराम रावत से फोन पर वार्ता कर शिघ्रताशिघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की आवश्यकता जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस प्रदेश महासचिव से मुलाकात कर मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करवाने का आग्रह करते स्वामी समाज के लोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। न्याय की मांग पर निकाली गई आक्रोश रैली में शामिल हुए बडी संख्या में क्षेत्र के जागरूक नागरिक।