देवर-देवरानी के झगडे में बीच बचाव किया तो देवर ने भाभी को पीटा, मामला दर्ज।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 मई 2019। तहसील के गांव रिडी निवासी विधवा महिला को अपने देवर एवं देवरानी के मध्य हो रहे झगडे में बीचबचाव करना उस समय महंगा पड गया जब नाराज देवर ने उसकी पिटाई कर दी। एएसआई ईश्वरसिंह ने बताया कि बिग्गा निवासी हेमा नायक का विवाह करीब 18 वर्ष पूर्व रिडी निवासी धूडाराम के साथ हुआ था एवं उसके पति का देहांत करीब छह वर्ष पूर्व हो गया था। उसकी छोटी बहिन सुशीला का विवाह उसके देवर कालूराम के साथ हुआ था। गत 14 मई को उसका देवर शराब के नशे में उसकी देवरानी सुशीला को पिटने लगा तो हेमा ने बीच बचाव कर उसे छुडवा दिया। इससे नाराज उसका देवर कालूराम 16 मई को सांय करीब 4.30 बजे शराब पीकर आया एवं उसके कमरे में जबरदस्ती घुस कर उसके साथ लाठियों से मारपीट की। आरोपी ने पीडिता के कंठ दबाते हुए पती पत्नी के बीच में आने की सजा बताई एवं पत्थर भी मारे। पीडिता के बच्चों के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड दिया एवं मुकदमा दर्ज करवाने पर घर में नहीं रहने देने की धमकी भी दी। ऐसे में पीडित कई दिन बाद अपने पीहर आई तो अपने भाई के साथ थाना पहुंच कर लिखित रिपोर्ट के जरीए अपने देवर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।