श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2020। टाइम्स की पहल पर श्रीडूंगरगढ़ की ओर से गुरुजनों का सम्मान समारोह ओम टॉवर में प्रारम्भ होने जा रहा है। कस्बे के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने वाले तथा समाज के दिशा निर्देशक गुरु आने वाली पीढ़ियों में भारतीय मूल्यों के वाहक है। गुरु वंदन कार्यक्रम में टाइम्स के सहयोगी भाजपा नेता और अखिल सारस्वत समाज कुंडिया अग्रणी महासमिति के प्रदेशाध्यक्ष जुगलकिशोर तावनियां है। विभिन्न स्कूलों के सम्मानित गुरुजनों के सम्मान को प्रतिष्ठापित करने के लिए ओम टॉवर, झंवरों के मंदिर के पास सरस्वती पूजन के साथ शुरू हो रहा है। कार्यक्रम का प्रसारण टाइम्स के फेसबुक पेज व टाइम्स के युट्युब चेनल पर लाइव किया जाएगा। आप सभी कार्यक्रम से जुड़े ओर गुरु वंदना में शामिल होवें।