September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ का इतिहास, संस्कृति एवं सभ्यता गुरूओं के सम्मान की रही है और इसी बात को चरितार्थ किया गया रविवार को कालूबास के ओम टावर में सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर तावणियां के सहयोग से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा आयोजित गुरूपूर्णिमा कार्यक्रम में। गत कई दिनों से फीस माफी की मांग को लेकर चल रहे अभिभावकों व शिक्षकों के मध्य की दूरियां भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यक्रम ने मिटा दी है और पूरे श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शहर के प्रबुद्ध लोगों ने एक स्वर में गुरूवंदना की है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने अभिभावकों व शिक्षकों के बीच सेतुबंध बनते हुए सफल आयोजन किया। जिसमें शहर के अभिभावक, नागरिक, व्यापारी, और शिक्षक सभी के प्रतिनिधि शामिल हुए और सभी ने खुल कर अपनी बात रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कस्बेवासियों की ओर से सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी ने की एवं व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुन्दर पारीक ने गुरू वंदन करते हुए वर्तमान में फेसबुक के माध्यम से गुरूओं के प्रति अनर्गल शब्दों का उपयोग किए जाने को पूरे क्षेत्र के लिए शर्म की बात कही। अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में बात रखते हुए पार्षद आशीष जाड़ीवाल ने गुरू का सम्मान कस्बे में कायम रहने की बात कही एवं जागरूक अभिभावक विमल भाटी ने अभिभावक और स्कूल संचालक, शिक्षक को एक परिवार बताया। भाटी ने गत सत्र की बकाया फीस लेने को स्कूल संचालकों का हक बताया एवं इस कारोना काल में स्कूल बंद रहने की स्थिति में फीस लेने पर अभिभावकों व स्कूल संचालकों द्वारा आपस में बैठ कर पुर्नविचार की आवश्यकता जताई। इस मौके पर गुरू प्रतिनिधि के रूप में निजी शिक्षण संस्थान संघ के जिलाध्यक्ष कोडामल भादू ने शिक्षा के प्रसार में सरकारों के असफल होने के बाद निजी स्कूलों द्वारा ही भारत शिक्षित बनाने का श्रेय दिया। भादू ने देश में क्वालिटी व क्वांटिटी एज्युकेशन के साथ अकेले राजस्थान में 85 लाख विद्यार्थियों को निजी शिक्षण संस्थानों में पढा कर देश की प्रगति के लिए नींव तैयार करने को गर्व बताया। इस मौके पर भादू ने फीस माफी के नाम पर हंगामा उन्ही लोगों द्वारा अधिक किए जाने की बात कही जिनका शिक्षा एवं शिक्षण संस्थानों से कोई लेना देता तक नहीं, भादू ने बताया कि विद्यालय से जुड़े समस्त अभिभावक तो शिक्षण संस्थान संचालक के बराबर ही विद्यालय की प्रगति के प्रति चिंतित रहते है। ऐसे में गत सत्र की फीस प्राप्त करने के लिए भी हंगामा मचाने को निंदनीय बताया। कार्यक्रम में केएल जैन, श्रीगोपाल राठी, अनिल झंवर, सत्यनारायण स्वामी, बजरंग भांमू, मनोज तापडिया, श्याम सारस्वत, कैलाश मोहता, संदीप चौधरी, एडवोकेट रणवीर खिंची, करणीसिंह राजपुरोहित, विनोद सोमाणी, संजय झंवर, अनिल धायल, जयप्रकाश मंडा, प्रवीण नाहटा, जितेन्द्र झाबक सहित कस्बे के विभिन्न संगठनों में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही। मंचासीन अतिथियों का श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की ओर से जगदीश स्वामी ने अभिनंदन किया। सफल कार्यकम आयोजन में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की सार्थक पहल का सभी अतिथियों व गुरूजनों ने सराहना की।

गतिरोध हुआ दूर, गिले-शिकवे मिल बैठ के सुलझाऐं।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गुरू सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित कस्बेवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकस्वर में गत सत्र की फीस स्कूलों को प्रदान कर शिक्षा सरोकारों से जुडे रहने एवं नए सत्र में अपने अपने स्तर पर विद्यालय द्वारा प्रदत सुविधाओं के अनुसार फीस में छुट प्रदान करने की अपील की है। पिछले कुछ दिनों से निजी शिक्षण संस्थानों की नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा था आज उसका पटाक्षेप हुआ। अभिभावक और सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, निदेशक एक मंच पर आए और गिले शिकवे दूर किए। सभी ने एक मत से गुरूजनों के सम्मान की बात स्वीकार की और कस्बे में सकारात्मक पहल का स्वागत किया गया। बीकानेर जोधपुर या जयपुर में किसी निजी शिक्षण संस्थान द्वारा फीस माफी जैसी कोई पहल नहीं की गयी है वहीं हमारे क्षेत्र में सभी एक ही परिवार की तरह होने के कारण 2 माह या 3 माह की फीस माफी की घाषणाऐं विभिन्न स्कूलों द्वारा की गयी है। आज यहां पिछले वर्ष का शैक्षणिक सत्र पूरा होने की बात स्वीकार करते हुए उसकी फीस दिया जाना स्वीकार किया गया। व इस वर्ष भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की बात कही गयी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाजसेवी जुगलकिशोर तावनियां, निजी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कोडाराम भादू, एनवीपी श्रवण कुमार सिंधी, व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक मंच पर उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरु वंदन कार्यक्रम में कस्बे के प्रबुद्ध जनों व निजी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद आशीष जाड़ीवाल ने अभिभावकों की ओर से विचार रखें। शिक्षकों को समाज का गर्व बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टाइम्स संपादक कपिला स्वामी ने सभी गुरुजनों व अतिथियों का स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापार मंडल महामंत्री श्याम सुंदर पारीक ने अभिभावक व शिक्षण संस्थानों, विद्यार्थियों को एक परिवार बताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कोडाराम भादू ने शिक्षक को देश व समाज का निर्माणकर्ता बताते हुए गर्व जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरूक अभिभावक के रूप में विमल भाटी ने खुल कर विचार रखें और लॉकडाउन के संकटकाल में अभिभावक हित को ध्यान में रखने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर के निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों ने समारोह में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनवीपी अध्यक्ष श्रवण कुमार सिंधी ने गुरुजनों के सम्मान की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!