लॉयन्स क्लब ग्रेटर के जॉन चैयरपर्सन बनें स्वामी

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 जून 2020। लॉयन्स क्लब ग्रेटर श्रीडूंगरगढ के सत्यनारायण स्वामी को क्लब के प्रान्तपाल एम.जे.एफ आलोक अग्रवाल द्वारा जॉन चैयरपर्सन के पद पर नियुक्त किया गया है। क्लब के श्रीडूंगरगढ अध्यक्ष डालनाथ सिद्ध ने स्वामी को इस पदौन्नति पर बधाई देते हुए बताया कि सत्यनारायण स्वामी इससे पूर्व में क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर अपनी सेवाऐं दे चुके है। सिद्ध ने कहा कि स्वामी गत कई वर्षो से सेवा क्षेत्र से जुड़े है व कोरोना संकटकाल में भी लगातार क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है। सत्यनारायण स्वामी ने क्लब के सदस्यों का आभार प्रकट किया।