May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अप्रेल 2021। शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। यही शब्द साकार हुए है गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में, जहां अमर शहीद हेतराम गोदारा की पुण्यतिथी पर क्षेत्र में हर और शहीद की शहादत अमर रहे के जयकारे गूंजें। क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित हुए एवं हर कंठ ने शहीद को नमन किया और क्षेत्र के 280 युवाओं ने शहीद के सम्मान में रक्तदान किया। मुख्य कार्यक्रम शहीद के पैतृक गांव सोनियासर गोदारान में हुआ। जहां शहीद श्रृद्धांजलि सभा में कमांडेंट देवेन्द्रसिंह कस्वां, सरपंच नंदकिशोर बिहानी, नोखा प्रधान पुत्र आत्माराम तर्ड, तोलाराम जाखङ, राजेङु सरपंच भंवरलाल गरूवा, बापेऊ सरपंच ज्ञानाराम ज्याणी, कल्याणसर सरपंच आइदानराम, युथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, बाना सरपंच प्रतिनिधि देविलाल बाना, श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला मीडिया संयोजक जितु सिंह सोनियासर, सैनिक बाबुसिंह, सैनिक बजरंगलाल, सैनिक बाबुलाल, रामनिवास CISF, श्यामसुंदर शर्मा, बजरंग सोमानी, जगदीश सिंह अध्यापक, भागीरथ धतरवाल, श्रवणराम गोदारा, भंवरलाल जोशी, बनवारी पिलानिया, रावताराम आदि ने शहीद की शहादत से प्रेरणा लेकर युवाओं को देश प्रथम रख कर जीवन जीने का आह्वान किया। शहीद के दादा पुरखाराम गोदारा ने अपने पौत्र की वीरता पर सीना गर्व से भरे होने की बात कही एवं आभार जताया। गांव के राउमावि में आयोजित रक्तदान शिविर में 280 युवाओं ने रक्तदान किया एवं सभी को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह् प्रदान किए गए। शहीद हेतराम गोदारा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मंं ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस श्रृद्धांजलि आयोजन को सफल बनाने पर ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम गोदारा, सचीव राजूनाथ डुडी, कोषाध्यक्ष मोटाराम ज्याणी ने आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति भवन के प्रधान कक्ष में आयोजित शहीद को नमन कार्यक्रम में बडी संख्या में क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने शहीद गोदारा के अमर रहने के नारे लगाए व उनसे प्रेरणा लेने को कहा। कार्यक्रम में बडी संख्या में हेतराम जाखड़, अमरचंद गांधी, नौरंगराम चाहर सहित बडी संख्या में सरपंच, पंचायत समित सदस्य एवं पंचायत समिति स्टाफ उपस्थित रहा।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका भवन में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अगुवाई में शहीद हेतराम गोदारा की पुण्यतिथी मनाई गई। जिसमें शर्मा सहित उपस्थित पार्षदों ने शहीद के चित्र पर पुष्पअर्पित किए व जयकारे लगाए।
कस्बे के रमन आईटीआई एवं जयपुर पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित शहीद की शहादत को सलाम कार्यक्रम में निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने शहीद की शहादत को नमन किया। घिंटाला ने हेतराम गोदारा की जीवनी के बारे में बताया एवं उनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए जीने की बात कही। आईटीआई स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने भी शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रमन आईटीआई कालेज में शहीद हेतराम गोदारा को नमन करते युवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्तदान शिविर में रक्तदान करते युवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद हेतराम गोदारा को नमन करते हुए 280 युवाओ ने किया रक्तदान, सभी को दिया गया स्मृति चिन्ह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पँचायत समिति के प्रधान कक्ष में शहीद को नमन करते जनप्रतिनिधि ओर स्टाफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!