May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अप्रेल 2021। 1 अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कई आयोजन व घटनाएं हो रही है और इस खबर के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के सभी पाठकों तक, पाठकों से जुडी इन आयोजनों, घटनाओं की जानकारी पहुंचा रहे है। क्षेत्र में 1 अप्रेल को सबसे बडा आयोजन क्षेत्र के अमर शहीद हेतराम गोदारा की पुण्यतिथी पर उनके पैतृक गांव सोनियासर गोदारान में आयोजित हो रहा रक्तदान शिविर है। गांव में बने शहीद स्मारक पर उन्हें श्रृद्धांजलि दी जा रही है एवं बडी संख्या में उत्साहित युवक गांव के राजकीय स्कूल में लग रहे रक्तदान शिविर में पहुंच कर अपना रक्तदान कर रहे है।
1 अप्रेल से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना चिरंजीवी योजना के पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए विशेष कैम्प लगाए जा रहे है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूनरासर, शेरूणा, जोधासर, बेनिसर, लखासर, समंदसर, गुंसाईसर बडा, बींझासर में विशेष कैम्प हो रहे है। इन ग्राम पंचायत क्षेत्रों के निवासी बीपीएल कार्डधारी, खादय सुरक्षा में चयनित परिवार, लघू एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मी परिवार आदि इन कैम्पों में पहुंच कर अपना पंजीयन करवा सकेगें। पंजीकृत होने वाले परिवारों को पांच लाख रुपए की चिकित्सा प्राईवेट हास्पीटलों में भी निशुल्क हो सकेगी। बीमा कम्पनी उनका भुगतान करेगी एवं बीमा प्रीमियम सरकार भरेगी।
1 अप्रेल से आंदोलनरत ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने सरकारी ग्रूप लेफ्ट करेगें। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक महामंत्री सीताराम जाखड़ ने बताया कि 30 जनवरी से लगातार सत्याग्रह आंदोलन कर रहे थे लेकिन सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक आदेश नहीं निकाला गया है। ऐसे में 1 अप्रेल से असहयोग आंदोलन शुरू किया जा रहा है। जिसके पहले चरण में समस्त ग्राम विकास अधिकारी समस्त राजकीय वाटसएप ग्रुप से लेफ्ट होगें। सबसे पहले अध्यक्ष ग्रुप से लेफ्ट होगें एवं सभी ग्राम विकास अधिकारियों के लेफ्ट होने के बाद सबसे लास्ट में ब्लाक महामंत्री ग्रुप से लेफ्ट होगें। ग्राम विकास अधिकारियों के लेफ्ट होने के कारण सरकारी आदेश ग्राम विकास अधिकारियों तक तुरंत नहीं पहुंच पाएगा एवं अधिकारियों के लंबी जद्दोजहद करनी पड़ेगी।
1 अप्रेल से मर्ज हुए बैंकों की चैकबुकें निरस्त हो जाएगी एवं जिन बैंकों में मर्ज हुई है उनकी ब्रांच से नई चैकबुक निकालनी पडेगी। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी ओरीयेंटल बैंक की शाखा पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज हो गई है। हालांकी पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पुरानी घासमंडी में है लेकिन जहां ओरीयेटल बैँक स्थित थी वहां घूमचक्कर रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक की एक और शाखा बन गई है। अभी तक ओरीयेटंल बैँक के ग्राहक ओरीयेंटल बैंक की पुरानी चैकबुक से लेनदेन कर सकते थे लेकिन 1 अप्रेल से यह अमान्य हो गई है एवं सभी ग्राहकों को बैँक पहुंच कर पंजाब नेशनल बैंक की चैकबुक निकलवानी पडेगी।

1 अप्रेल से महंगाई भी बढ़ रही है। 1 अप्रेल से प्रमुख कार निर्माता अप्रैल से मारुतति सुजूकी, निसान, हुण्डई, रेनो, टोयाटा ने अपनी कारों के सभी मॉडल्स व वेरियंटस की कीमत 1 से 6 प्रतिशत बढ़ाने का निश्चिय किया है। साथ ही बाहर से आयात होने वाले सामान की कीमतें बढऩे से एसी, फ्रिज अन्य इलेक्ट्रिक समान भी महंगे होंगे। चीन से आयात रोकने से टीवी, मोबाइल, मोबाइल पाटर््स, चार्जर आदि भी महंगें होंगे। हीरो कंपनी अपने स्कूटर व बाईक की कीमतें भी 3000 तक बढ़ायेगी। वहीं बीमा कराने के लिए किश्तों भी अधिक देनी होगी। साथ ही घरेलू उड़ानों में विमान यात्रा 5 प्रतिशत महंगी होगी। यात्रियों को एयर सिक्योरिटी चार्ज का भुगतान करना होगा। आरबीआई के अनुसार फरवरी में खुदरा महंगाई दर जनवरी से बढ़ कर 5.6 प्रतिशत तक रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!