बहुओं ने ससुर का सिर फोड़ा, सास को पीटा, श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2020। पुत्रों के विवाह में पिता द्वारा लिए गए कर्ज को उतारने के लिए गांव कितासर भाटियान के एक बुजुर्ग दंपति का अपने पुत्रों से तकादा करना महंगा पड़ गया। कलयुगी पुत्रों व बहुओं ने बुजुर्ग दम्पति से रंजीश रखते हुए उनकी सेवा करनी बंद कर दी एवं हद तो तब हो गई जब दो बहुओं ने मिल कर अपने सास ससुर से मारपीट कर डाली। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि ऐसी घटना गांव कितासर में गुरूवार शाम को हुई है। जिसमें पीड़ित 64 वर्षीय बुजुर्ग सोहनसिंह ने अपनी पत्नी संतोष कंवर के साथ शुक्रवार सुबह थाने पहुंच कर अपनी बहुओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सोहनसिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र रघुवीरसिंह एवं विक्रमसिंह के विवाह के लिए उसने कर्ज लिया था एवं अब अपने पुत्रों को वह कर्ज चुकाने के लिए कहा तो वो रंजीश रखने लग गए। इसी रंजीश के कारण आए दिन पुत्र एवं बहुएं उन्हें परेशान कर रहे है। सोहनसिंह की पत्नी गुरूवार शाम अपने बाड़े को संभालने गई तो पुत्रवधू भावना एवं छगू कंवर ने उस पर हमला कर दिया व घेर कर गाली गलौच व धक्कामुक्की करने लगी। सोहनसिंह ने बीच बचाव किया तो दोनो बहुओं ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पुत्रवधू भावना ने पत्थर से सोहनसिंह के सिर पर वार किया जिससे बुजुर्ग के सिर से खून बहने लगा। चोटें देख कर दोनों आरोपी बहुएं उन्हें छोड़ कर चली गई। पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।