श्रीडूंगरगढ़ में आज की संख्या से राहत, रविवार को 6 स्थानों पर होगा टीकाकरण, जांच इन स्थानों पर, देखें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2021। जिले कोरोना का ग्राफ गिर गया है और इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में भी राहत मिली है। आज जिले में 43 पॉजिटिव आए है इनमें एक 36 वर्षीय महिला इंदपालसर गुसाईंसर की पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है। श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को 6 स्थानों पर टीकाकरण होगा। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि 45 प्लस को श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी कालूबास में कोवैक्सिन तथा सीएचसी सहित गांव तोलियासर, बिग्गा, रिड़ी, लखासर, पुनरासर में कोविशिल्ड के टीके लगाएं जाएंगे। कोरोना जांच शिविर का आयोजन तीन स्थानों पर श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा, सांवतसर में किया जाएगा। बता देवें 18 प्लस को टीकाकरण के लिए अभी ओर इंतजार करना होगा।