श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गांव साधासर व टेऊ में नए ट्यूबवेल का निर्माण कार्य आज प्रारंभ हो गया है और इसी गर्मी ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से राहत मिल सकेगी। महिया ने व्यक्तिगत प्रयासों से ये वर्क आर्डर जारी करवाकर कार्य प्रारंभ करवा दिया है। महिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में टेऊ गांव में हाल ही में स्वीकृत हुए दो ट्यूबवेलों में से एक ट्यूबवेल का निर्माण कार्य गांव की मुख्य चौपाल पर शनिवार को मशीन लगाकर शुरु कर दिया गया है। इस अवसर पर टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल सहित अनेक मौजीज ग्रामीण उपस्थित रहे। दूसरी ओर वित्तीय वर्ष 2020-21 में साधासर गांव में स्वीकृत ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुक्रवार को मशीन लगाकर शुरु करवा दिया गया है। इस दौरान साधासर सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र नाथ, सरपंच काननाथ सिद्ध सहित अनेक मौजीज ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक महिया ने बताया कि साधासर गांव में करीबन 30 लाख रुपये व टेऊ गांव में 25 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल का निर्माण किया जा रहा है। टेऊ व साधासर गांव के ग्रामीणों ने ट्यूबवेल की स्वीकृति दिलवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाने पर महिया का आभार प्रकट किया।