कहीं फिर किसान बीमा क्लेम से वंचित ना रह जाएं, सभी किसानों तक पहुंचाए ये खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के गांव उदरासर व ठुकरियासर के सैंकड़ो किसान 2020 की क्लेम राशि प्राप्त करने के लिए परेशान हो रहें है। तथा ऐसे ही इस वर्ष भी क्षेत्र के किसान कहीं बीमा क्लेम की राशि से वंचित ना रह जाए इसके लिए जरूरी ये सूचना सभी किसानों तक जागरूक युवा व किसान पहुंचाए। क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानों ने अभी तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पोर्टल पर सही फसल की एंट्री ही नहीं करवाई है जिससे उन्हें क्लेम की राशि मिलने में समस्याएं खड़ी हो सकती है और संभव है कि उन्हें क्लेम राशि से वंचित रहना पड़ें। सभी बैंकों में केसीसी वाले किसान अपनी फसल की जानकारी देवें जिससे उनकी केसीसी रॉल ऑन हो सकें। क्षेत्र के किसान अतिशीघ्र अनिवार्य रूप से अपने फसल बीमा करवाने या नहीं करवाने की सूचना भी अपने बैंक में देवें। बता देवें फसल बीमा स्वैच्छिक है किन्तु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिये केसीसी बैंक शाखा में अनिवार्य तौर पर ऑप्ट आउट फॉर्म भी भरकर जमा कराना होगा। फसल बीमा करवाने हेतु किसानों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक खाता, नवीनतम जमाबन्दी, फसल घोषणा पत्र बैंक में जमा करवाने है। बीओबी बैंक अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदा, कम वर्षा, बाढ़, सूखा, कीट एवं व्याधि, भूस्खलन, तूफान, ओलावृष्टि, चक्रवात, आंधी आदि के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल के खराब होने पर किसानों को वित्तीय सहायता एवं बीमा कवरेज प्रदान करती है। शर्मा ने कहा कि किसानों को अनिवार्य रूप से अपनी बीमा संबंधी सभी जरूरी दस्तावेज व फसल की जानकारी आगामी 7 दिनों में अपने बैंकों में जमा करवाएं।