April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2023। आगामी दिनों में मूंगफली की बिजाई व सीचांई के समय किसानों को बिजली की व्यापक जरूरत को पूरा करने के लिए तथा बिजली समस्या से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए बिजली विभाग ने पूर्व तैयारी प्रारंभ कर दी है। आज एसई बीकानेर राजेन्द्र मीणा श्रीडूंगरगढ़ आए और विभागीय अधिकारियों को ओवरलोड फीडरों का पूरा ब्योरा बनाकर देने व जरूरी उपकरणों को लगवाने की डिमांड तरंत विभाग को भेजने के निर्देश दिए। मीणा ने सिंगल फेस मीटर बदलने, बकाया बिलिंग शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभाग के एईएन मुकेश मालू, एआरओ ओम सिद्ध, राकेश मूंड, राकेश मीणा सहित कर्मचारी मौजूद रहें।
गोदारा ने ये मांग, दिया निस्तारण का आश्वासन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बिजली विभाग पहुंच कर एसई राजेन्द्र मीणा से मुलाकात की। गोदारा ने बेनीसर से भोजास फीडर की 7 किलोमीटर लाइन का 21 किलोमीटर डोक वायर उपलब्ध करवाने, दुसारना की 33 केवी लाइन जो ऊपनी 132 तक खींची हुई है उसको 132 से जोड़ने के लिए सामान देने की मांग की। इस पर बेनीसर से भोजास की लाइन को एक दो दिन में ही जुड़वाने का आश्वासन अधिकारी ने दिया तथा शेष सामान भी शीघ्र ही देने का प्रयास करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!