पैंथर श्रीडूंगरगढ़ की रोही से गायब, जरख की सूचनाएं भी, ग्रामीण सावधान, जाने पूरी पड़ताल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2021। कितासर भाटियान में 4 बकरियों के शिकार की घटना भले ही गांव के कुत्तों द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है परन्तु फिर भी किसानों व नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि क्षेत्र आए हुए पेंथर के अंतिम पगमार्क श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर की रोही में देखें गए थे और लास्ट मूवमेंट भी श्रीडूंगरगढ़ की ओर ही देखा गया था। वहीं लूणकरणसर क्षेत्र में जरख होने की सूचनाऐं भी किसानों ने विभाग को दी है। बता देवें सरदारशहर की रोही से गांव भादासर से मोमासर की रोही तक पेंथर के पगमार्क देखें गए थे। उसके बाद पक्की सड़क आने से पेंथर के पगमार्क नजर नहीं आए और वह ट्रेसिंग से बाहर हो गया था। सरदारशहर रेंजर अनुप शर्मा ने बताया कि लास्ट लोकेशन श्रीडूंगरगढ़ थी परन्तु पेंथर एक रात में करीब 50 से 70 किलोमीटर का सफर कर सकता है और यही माना जा रहा है कि वह आगे कहीं दूर निकल गया। वहीं क्षेत्र में लूणकरणसर के शेखसर की तरफ किसानों ने जरख देखें जाने की सूचना भी दी है। जरख मृत पशुओं को खाने वाला जंगली जानवर है परन्तु कई बार वह बकरियों का शिकार भी करता है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार किसानों की सूचनाओं पर मुस्तैदी से कार्य कर रही है। आप भी आगे दिए फोटोज में गौर से देखें पैंथर के पगमार्क और आज गांव कितासर में मिले पगमार्क।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर की रोही में गत दिनों लिया गया पेंथर का पगमार्क। (फाइल फोटो)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ के गांव कितासर भाटियान गांव के मध्य में बीती रात शिकार करने वाले जानवर के पगमार्क।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कितासर भाटियान में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ये पगमार्क कुत्ते के है।