होली पर बाजारों में खुशियां, हर और मचेगा धमाल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 मार्च 2021। होली के मौके पर क्षेत्र के बाजारों में भी खुशियां बरस रही है, कस्बे के बाजार गुलजार है एवं हर और रंग, पिचकारी, गुलाल, मिठाई, नए कपड़े आदि की बिक्री जोरों पर है। बाजार में भीड़ देख प्रशासन भी सचेत है एवं पुलिस व प्रशासन के वाहन बार बार बाजार में गश्त कर लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग रखने को पाबंद कर रहे है। होली का उत्साह एवं उमंग क्षेत्र में चरम पर है एवं युवाओं की टोलियां हास्य के नए नए स्वांग धर रही है। दोपहर बाद कस्बे में मस्ती की बारात भी निकाली गई एवं इस बारात में डीजे पर गुलाल उडाते, विभिन्न स्वांग धरे युवाओं ने जम कर मस्ती की। कस्बे के मुख्य मार्गों से यह बारात निकली। कस्बे के मोमासर बास में घींदड़, बिग्गाबास में चंग के आयोजन भी शाम गहराते ही शुरू हो जाएगें। एवं होली धोरा पर होलिका दहन का कार्यक्रम भी होगा। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आप तक कस्बेवासियों की होली के सभी रंग पहुंचाता रहेगा एवं टाइम्स के पाठक भी अपने स्वांग धरे होने की फोटो हमें 9414917401 पर वाटसएप कर सकते है। श्रेष्ठ फोटोज को टाइम्स में प्रकाशित किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के बाजारों में निकाली गई होली पर बारात, युवाओ ने उड़ाया गुलाल।