श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2023। गांव सेरूणा से एक किलोमीटर दूर एक खेत में एक महिला व एक पुरूष के शव मिलने के मामले में मृतका के पिता ने सेरूणा थाने में मृतका के पति सहित 10 जनों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। गांव बाना निवासी जगदीश पुत्र गणेशाराम मेघवाल ने अपनी पुत्री नानूदेवी व उसके रिश्तेदार हनुमान को पानी की डिग्गी में डालकर मार देने का आरोप लगाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 2012 में हुआ था और गत दो वर्षों से पति सहित ससुराल वाले उसपर लाछंन लगाते हुए मारपीट करते थे। 28 सितंबर को मृतका ने अपने भाई को फोन कर बताया था कि पति सहित ससुराल वाले उसे जान से मार सकते है। परिवादी ने सेरूणा निवासी मृतका के जवांई गणपतराम, पुत्री का ससुर खेताराम पुत्र गोधूराम, मृतक युवक का भाई महावीर सहित जगदीश पुत्र टीकूराम, किस्तुरी पत्नी रामचंद्र, ओमप्रकाश पुत्र खेताराम, सुशीला देवी, तिलोकाराम, राजूराम, भादूदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता देवें मृतक नानूदेवी व हड़मान के शव शुक्रवार अलसुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डिग्गी से निकलवाए व श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में पहुंचाए थे। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव मृतका के काका ससुर ओमाराम पुत्र खेताराम के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच सेरूणा थानाधिकारी को दी है।
मौके पर मिले पुलिस को मिला सुसाईड नोट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा थानाधिकारी इंद्रलाल मौके पर पहुंचे तो मौके की वीडियोग्राफी करवाई गई। मौके पर एक हस्तलिखित सुसाईट नोट, एक जुतो की जोड़ी, एक महिला चप्पल की जोड़ी, 2 फोन, गुटखा वगैरहा मिला। वहीं जब शव को निकाला गया तो पुरूष का दाहिना हाथ व महिला का बायां हाथ चुन्नी से आपस में बंधा हुआ था। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिए व मामले की जांच की जा रही है।