श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितम्बर 2023। शनिवार का दिन क्षेत्र में स्वागत व अभिनंदन का दिन होगा। यहां चीन एशियाड में नौकायन में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले क्षेत्र के युवा फौजी लेखराम खिलेरी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लखासर के ग्रामीण गावं के इस बेटे के स्वागत के लिए उत्साहित है एवं लखासर गांव के खाटू श्याम शिक्षण संस्थान में सुबह 10 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लेखराम चीन में विजेता बनने के बाद पहली बार गांव लौट रहे है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा ज्वाईन करने वाले दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी के भी जयुपर से बीकानेर लौटते हुए क्षेत्र में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। श्रीडूंगरगढ़ भाजपा द्वारा नगरपालिका के सामने भाटी का सामूहिक अभिनंदन किया जाएगा। वहीं भाजपा नेता होने के साथ साथ गौसेवा में समर्पित रहने के कारण भाटी का क्षेत्र के गौसेवक सामूहिक रूप से गौसेवा संघ श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले हनुमान धोरे मंदिर के पास अभिनंदन किया जाएगा।