श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2023। रास्ता रोककर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने के साथ 10 हजार नगदी छीन लेने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव मोमासर निवासी 28 वर्षीय हनुमानसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत ने इसी गांव के चौथूराम पुत्र बेगाराम नायक, उसकी पत्नी तीजादेवी व दो बेटे मदन व भागूराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मोमासर चौकी इंचार्ज एएसआई उदयसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी ने पुलिस को बताया कि 28 सितंबर को दोपहर 3 बजे वह ट्रेक्टर लेकर अपने घर से निकला तो आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और ट्रेक्टर के आगे बाइक देकर रूकवाया। आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए उसे ट्रेक्टर के आगे गिरा दिया व मारपीट करते हुए उसकी जेब से 10 हजार नगदी भी छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई उदयसिंह को दी है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]