श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2020। कस्बे में आज आए तीन पॉजिटिव में एक महिला, एक बालिका, व एक बुजुर्ग शामिल है। इनमें चांडक परिवार से एक 81 वर्षीय बुजुर्ग के करीब 10 दिन पूर्व मुम्बई से आना बताया जा रहा है व उन्हें 7-8 दिन से बुखार है व मंगलवार को परिजनों ने उनका कोरोना सेम्पल दिलवाया जिसकी रिपोर्ट में आज वे पॉजिटिव आए है। मोबाइल फोन द्वारा संपर्क कर ये चिकित्सक परामर्श पर दवाई ले रहे थे। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री में मुंबई से आना तथा कस्बे में कॉन्टेक्ट हिस्ट्री वालों से सेंपल देने को कहा गया है। अन्य दो पहले पॉजिटिव आये हिसार शादी में जाने वालों के संपर्क में आने वाले कस्बे के बाजार के एक व्यापारी की पत्नी और बेटी ही है। परिजनों द्वारा दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं होना बताया जा रहा है। व इन्होंने ब्लॉक सीएमएचओ से दुबारा जांच करवाने की मांग की है।
बता देवें ये सेम्पल मंगलवार को लिए गए 111 सैम्पल में ही शामिल थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को पेंडिंग थी, प्रशासन ने पेंडिंग रिपोर्ट के आधार पर ही कल रात को ही इन तीनों को सूचना देकर अपने घर मे ही अलग रहने को कह दिया था। अब तीनो संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर लाया जा रहा है।
MORE STORIES