श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में आज सनसनी फैल गयी जब एक व्यक्ति ने एक कुत्ते पर कुल्हाड़ी से वार पर वार कर उसे जान से मार दिया। मौके पर भारी भीड़ हो गयी प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक का नाम पवन वाल्मीकि बताया व युवक द्वारा बुधवार को एक कबूतर हाथ में लेकर बाजार में घूमना तथा शाम तक उसे भी मार देने की बात भी बताई गई है। बाजार में लोगों ने बताया कि युवक सदैव हाथ मे लोहे का सरिया या लठ्ठ लेकर घूमता रहता है। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि इससे सदैव भय बना रहता है व कोई कुछ कहे तो लोगों के पीछे भी दौड़ता है। लोंगों ने ही इसे पकड़ कर पुलिस को सूचित किया तथा श्रीडूंगरगढ़ थाने से सबइंस्पेक्टर लालबहादुर मौके पर पहुंचे व आरोपी युवक को थाने ले गए और उससे पूछताछ की जा रहा है। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है व बाजार में ही घूमता रहता है। आरोपी ने कुत्ते के भोंकने पर गुस्से में आकर उसके जान से मार दिए।